Thursday, May 16, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़समाचार

बच्चों के सपने हो रहे हैं साकार ग्राफिक एरा दे रहा है आकार

रूद्रपुर………

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का हल्द्वानी मे नया परिसर खुल चुका है जहां कोरोनावायरस को मध्य नजर रखते हुए यूनिवर्सिटी के परिसर में कोरोना से रोकथाम के लिए तमाम इंतजाम परिसर द्वारा कर रखे हैं। छात्रों को कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट मास्क सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही यूनिवर्सिटी के अंदर प्रवेश करने की अनुमति है। जहां शिक्षा जगत में दुनिया भर में कीर्तिमान स्थापित करते हुए ग्राफिक एरा अपने छात्रों के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग, शानदार प्लेसमेंट छात्रों को देते हुए आ रहा है। हल्द्वानी परिसर निदेशक डॉ मनीष बिष्ट ने बताया कि परिसर खोलने के साथ छात्रों के लिए थ्योरी की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी गई है कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए को कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट लाने वाले सभी छात्र छात्राओं को मास्क के साथ सैनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने की आज्ञा है और जहां परिसर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग शक्ति से लागू की गई है संस्थान के साथ ही छात्र छात्राओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कोविड संबंधी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना सख्त रूप से अनिवार्य है।

रुद्रपुर, 10 फरवरी। ग्रामीण क्षेत्र मोहनपुर नंबर 2 में देश के शहीदों की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बल्ले से एक गेंद खेलकर प्रतियोगिता के मैच का शुभारंभ किया। इससे पूर्व क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा ने कहा कि छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में खेल कर ही हमारे युवा खिलाड़ी पहले राज्य स्तरीय और फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते हैं। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में संसाधनों की कमी के बावजूद इतने अच्छे स्तर पर प्रतियोगिता करा कर सराहनीय प्रयास किया है जिसके लिए वे उन्हें हृदय से आभार व्यक्त करती हैं। प्रतियोगिता के दौरान रुद्रपुर की जगतपुरा और शिवनगर की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उद्घाटन अवसर पर ग्राम प्रधान अशोक विश्वास, मधु, प्रतियोगिता आयोजक विशाल सरकार, शिवा सरकार, रामपत सील, प्रकाश विश्वास, मनोरंजन विश्वास, नारायण सरकार, गौरंग व्यापारी, कार्तिक बैरागी, सुनील सरकार, प्रफुल्ल सरकार, गणेश, रवि विश्वास, रंजीत विश्वास, विजय विश्वास, गिरी सरकार, चित्तौ विकास, बाला, विष्णु विश्वास, मानिक सील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *