Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़समाचार

ऋषिकेश के 83 वर्षीय संत स्वामी शंकरदास ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए एक करोड़ रुपए

हरिद्वार…….

ऋषिकेश के 83 साल के संत स्‍वामी शंकर दास ने जब अयोध्‍या में बनने वाले राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपए दान किए हैं। वह पिछले 60 वर्षों से गुफा में रह रहे हैं। स्‍वामी शंकर दास ने बताया कि उनके गुरु टाट वाले बाबा की गुफा में मिलने वाले श्रद्धालुओं के अनुदान से उन्‍होंने यह रकम जुटाई है। ऋषिकेश के स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के कर्मचारी उस समय हैरान रह गए जब शंकर दास एक करोड़ का चेक लेकर पहुंचे।

जब उन्‍होंने उनका अकाउंट चेक किया तो इस बात की पुष्टि हो गई कि उनका चेक सही है। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी बुलाए गए, ताकि प्रक्रिया पूरी हो सके। ऋषिकेश के संघ प्रमुख सुदामा सिंघल ने बताया स्‍वामी सीधे पैसा दान नहीं कर सकते, इसलिए यह चेक हमें दिया गया और हमने उन्‍हें रसीद दे दी। अब ट्रस्ट के एकाउन्ट में चेक जमा कर दिया जाएगा। स्‍वामी शंकर दास ने कहा कि वह गुप्‍त दान करना चाहते थे, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान उनका नाम उजागर हो गया। बाद में वह दान की राशि जाहिर करने पर यह सोच कर सहमत हो गए कि इससे मंदिर निर्माण के लिए औरों को प्रेरणा मिलेगी। स्‍वामी शंकर दास को स्‍थानीय लोगों के बीच फक्‍कड़ बाबा नाम से लोकप्रिय हैं, इन्‍हीं की दान-दक्षिणा से उनका जीवन चलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *