Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़समाचार

फौगाट खाप की देर रात बैठक में राकेश टिकैत के समर्थन में किसान आंदोलन मजबूत करने का हुआ निर्णय

चरखी दादरी……

उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में किसान नेता राकेश टिकैत के सरकार पर लगाए गए आरोपों के बाद फौगाट खाप ने देर रात आपातकालीन बैठक बुलाई और किसान आंदोलन को मजबूत करने का फैसला किया। देर रात ही खाप की अगुवाई में किसानों ने प्रदर्शन करते हुए डीसी कैंप कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को फौगाट खाप 19 की सर्वजातीय पंचायत में दिल्ली कूच करने सहित कई निर्णय लिए जा सकते हैं।

खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में बीती देर रात आपातकालीन बैठक  बुलाई गई थी। दादरी के स्वामी दयाल धाम में आयोजित बैठक में खाप पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसान नेता राकेश टिकैत के साथ पुलिस और सरकार द्वारा ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। सरकार और पुलिस द्वारा किसान आंदोलन को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। खाप व किसान एकजुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन को फिर से मजबूत करेंगे और राकेश टिकैत के साथ ज्यादती नहीं होने देंगे। खाप प्रधान बलवंत नंबरदार व प्रवक्त शमशेर खातीवास ने कहा कि आपातकालीन मीटिंग के बाद डीसी राजेश जोगपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। साथ ही कहा गया है कि जो किसान रात को ही दिल्ली जाना चाहते हैं, वे तुरंत निकल जाएं। शुक्रवार सुबह खाप की सर्वजातीय पंचायत बुलाकर बड़े फैसले लिए जाएंगे और जिम्मेदारियां लगाते हुए राकेश टिकैत के समर्थन में दिल्ली सीमा पर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *