Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

कुंभ और गंगा पर विचार गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार –

स्पर्श गंगा कार्यालय में मकर संक्रांति के साथ शुरू होने वाले भव्य कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए कुंभ और गंगा विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में ज्ञानदीप प्राइमरी स्कूल सेक्टर तीन के प्रधानाचार्य विजय कुमार शामिल हुए। उन्होंने गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए कहा कि जिस प्रकार गंगा अनेकों बाधाओं को पार करते हुए भी अपनी अविरल धारा के साथ बहती है। माँ गंगा के इस स्वभाव से मानव मात्र को सीख लेते हुए अपने जीवन में सैकड़ों बाधाओं के होते हुए भी कभी निराश ना होते हुए निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हर बारह वर्ष में आने वाला यह कुंभ केवल मेला नहीं अपितु अनेकों संस्कृतियों का चार माह तक चलने वाला पवित्र सम्मेलन है। मुख्य अतिथि संदीप गोयल ने कहा कि ईश्वर ने जब जब धरती पर मानव कल्याण के लिए अवतार लिया है उनको भी मां गंगा की सहायता की आवश्यकता पड़ी है। जब भगवान विष्णु इस धरती पर श्रीराम के रूप में अवतरित हुए तो उन्होंने भी मां गंगा के चरणो में वंदना करके ही अपने अवतार लेने के प्रयोजन को पूरा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे पूर्व जन्मों के कर्मों का ही शुभ फल है कि हमें हरिद्वार जैसे पवित्र भूमि पर जन्म मिला, कुंभ के महत्व को बताने के साथ ही उन्होंने स्पर्श गंगा परिवार को बधाई देते हुए कहा कि स्पर्श गंगा केवल एक अभियान नहीं अपितु जन जागरण की परिभाषा बन गया है। समाज कल्याण का कोई भी कार्य हो स्पर्श गंगा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने कर्तव्य को पूर्ण निष्ठा के साथ पूर्ण करता है। कार्यक्रम में महेश कुमार, उपदेश कुमार, शशि कुमार शर्मा, राजीव शर्मा ,रेनू शर्मा, मंजू मनु रावत, अमरीन, शर्मिला बगवाड़ी, प्रवीण, मनजीत कौर, रेनू खन्नाई, रजनीश सहगल, संतोष सैनी, विमला डोडियाल आदि सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *