Thursday, May 2, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़पंजाबसमाचार

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा में हाई अलर्ट- डीजीपी ने जिलों के एसपी को कहा- विघ्नसंतोषियों से बरतें सख्ती

चंडीगढ…….

गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा और उपद्रव की घटनाओं को देखते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने हाई अलर्ट जारी करते हुए तमाम पुलिस कप्तानों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दंगाइयों और उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए सभी पुलिस आयुक्तों, रेंज एडीजीपीध्आईजी और जिला पुलिस अधीक्षक हाई अलर्ट मोड पर रहेंगे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगा दी गई है। पुलिस का खुफिया तंत्र भी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है।

डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस अब किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। दंगा करने वालों या अफवाहों के माध्यम से हिंसा भड़काने वालों को हिरासत में लेकर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंसक प्रकरण के बाद किसान अपने गंतव्य स्थान की ओर लौट रहे हैं। इसके लिए पुलिस को चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहने को कहा गया है। पुलिस सभी लोगों पर पैनी नजर रखते हुए उनकी वापिसी सुनिश्चित करेगी। इस दौरान अगर कोई भी सरकारी कार्यालयों, वाहनों और राज्य सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो पुलिस बल प्रयोग करने से नहीं हिचकेगी। राज्य पुलिस बल चैबीसों घंटे मुस्तैदी के साथ हाई रिस्क प्वाइंट्स पर गश्त भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *