Monday, May 6, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरेंसमाचार

गणतंत्र दिवस पर भाजपा नेता की अपील, हम दो हमारे पांच का लें संकल्प- बच्चे को लोहा खरीदना और चलाना सिखाएं

मेरठ……..

उत्तर प्रदेश के मेरठ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक नेताजी ने झंडारोहण के दौरान हम दो हमारे पांच का नारा दिया भारतीय जनता पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि एक बच्चे को लोहा खरीदना और चलाना भी सिखाइए। उन्होंने कहा कि जब तक हम दो हमारे दो का नियम नहीं बनता तब तक हम दो हमारे पांच का सभी संकल्प लें। उन्होंने सरकारों से अपील की कि या तो ये हो जाए कि उनके भी दो हमारे भी दो या फिर हम दो हमारे पांच का सभी को संकल्प लेना चाहिए। भाजपा नेता ने पांच बच्चों में से हर एक को किस काम में लगाया जाए, इसका भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि पढ़ा लिखा बच्चा राजनीति में जाए एक बच्चे को मान मर्यादा इज्जत बचाने के लिए लोहा खरीदना और लोहा चलाना सिखाइए एक बच्चे को सेना में भेजिए। एक बच्चे को व्यापार में लगाइए और एक बच्चे को आईएएस-पीसीएस बनाकर भारत की सेवा में लगाइए। उन्होंने कहा कि महाराजा दशरथ के चार पुत्र थे। अगर राजा दशरथ के चार पुत्र नहीं होते तो रावणराज का अंत नहीं होता। इसलिए देश को जरूरत है हम दो हमारे पांच की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होगा कि भारत माता फिर रोएगी। फिर भारत माता जंजीरों में जकड़ी जाएगी और फिर दूसरे पाकिस्तान की मांग उठेगी। इसलिए नहीं भारत अखण्ड है। भारत माता को प्रणाम करते हैं और हम दो हमारे पांच के सिद्धांत को सलाम करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *