Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़

कुम्भ में कोरोना रिपोर्ट साथ लाने की बाध्यता समाप्त हो – संजीव

हरिद्वार ——

प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने सरकार से मांग की है कि कोरोना काल मे बर्बाद हुए व्यापारियो की आखरी उम्मीद महाकुम्भ ही है, ऐसे में यदि कुम्भ में आने वाले यात्री से कोरोना की रिपोर्ट की बाध्यता हुई तो यात्री नहीं ला पाएगा। इस इसलिए कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता समाप्त की जाएं। चौधरी बुधवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जब चुनावी रैलियों की भीड़ तक तय नहीं की जा रही है, राजनीतिक कार्यक्रम की भीड़ तय नहीं तो आस्था के पर्व कुम्भ मे स्नान मे आने वाले यात्रियों की भीड़ भी तय नहीं की जानी चाहिए। इससे तो यात्री की संख्या कम होगी और बाजारो की हालत मे ठीक से सुधार नहीं होगा। कहा कि कुम्भ मे सामूहिक भजन-कीर्तन पर भी रोक नही होने चाहिए। कुम्भ की भव्यता और दिव्यता तो इन सब से ही होगी। हम व्यापारी वर्ग शासन-प्रशासन के साथ कुम्भ के सफल आयोजन को तैयार है। हरिद्वार मे व्यापारी पूरी तरह टूट गया है, यदि कुम्भ का आयोजन बड़ा ना हुआ तो व्यापारी सड़क पर आ जाएगा। ये फैसला वापस ले सरकार नहीं तो व्यापारी आन्दोलन करेंगे। अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुधीश शौत्रिये व जिला उपाध्यक्ष पंकज सवन्नी ने कहा कि ये सब तय किया जा रहा है तो सरकार अखाड़ों की तर्ज पर व्यापारियों की भी आर्थिक सहायता करें और सभी के खाते में सीधे एक-एक लाख रुपय की आर्थिक सहायता करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *