Wednesday, May 15, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने को तैयार पूर्व सांसद सीताराम यादव

पटना

बिहार में पंचायत चुनाव से पहले राजद से पूर्व सांसद रहे सीताराम यादव बीजेपी में शामिल होने वाले है। सीताराम एक वक्त लालू यादव के करीबी नेताओं में शामिल रहे, वे बिहार के सीतामढ़ी सीट से सांसद और तीन बार विधायक रह चुके हैं। पंचायत चुनाव से पहले राजद के लिए यह झटका साबित हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी से दो बार सांसद और पुपरी से तीन बार विधायक रह चुके राजद के कद्दावर नेता सीताराम यादव भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। आगामी 27 जनवरी को वह अपने हजारों समर्थकों के साथ पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले है।
इसकी पुष्टि करते हुए यादव ने कहा कि वह राजद के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए वह हर मौके पर अगली पंक्ति में खड़े रहे है, लेकिन कुछ लोगों के पार्टी में आने के बाद संगठन में बिखराव होने लगा। जिसका विरोध करने पर पार्टी विरोधी तत्वों की बातों में आकर उन्हें निलंबित कर दिया गया। सीताराम ने कहा कि समाजसेवा की भावना खून में शामिल है। इस कारण समाजसेवा की भावना से वह भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे है। गौरतलब है कि सीताराम यादव पार्टी के राजद के पुराने नेताओं में से एक है। राजद ही नही, बल्कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से पुराना संबंध रहा है। सीताराम यादव के बड़े पुत्र दिलीप राय विधान पार्षद, वहीं पुत्र वधु उषा किरण जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *