Friday, May 3, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

भगवान बदरीनाथ के आशीर्वाद के साथ जनता मेरे साथ : माला राज्यलक्ष्मी

टिहरी – टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने सोमवार को नई टिहरी और चंबा इससे जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आम चुनाव में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। बदरीनाथ के आशीर्वाद के साथ जनता मेरे साथ है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने नई टिहरी व चंबा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क कर जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। सांसद प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह नई टिहरी के गणेश चौक, सांई चौक, ओपन मार्केट, नई टिहरी, ज्ञानूस, नकोट, राज राजेश्वरी मंदिर खण्डखरी, रानीचौरी, बादशाहीथौल, चंबा, जड़ीपानी, काणाताल, कद्दूखाल व धनोल्टी आदि में जनसंपर्क किया। इस दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए माला राज्यलक्ष्मी ने कहा कि मैं प्रतापनगर, घनसाली में जनसंपर्क करके आयी हूं, चुनाव में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। भगवान बदरीनाथ जी के आशीर्वाद के साथ जनता के प्यार की बदौलत चुनाव में जीत मिलेगी। कहा कि मुझे पूरा विश्वास है भाजपा आगे बढ़ेगी। इस मौके पर टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष संजय नेगी, विस संयोजक जगदम्बा बेलवाल, बेबी असवाल, विनोद रतूड़ी, रवि सेमवाल, विक्रम कठैत, विजय कठैत, जीतराम भट्ट, रामलाल नौटियाल, रागिनी भट्ट, कुसुम चौहान, गीता नेगी, अनुसूया नौटियाल, असगर अली, अबरार अहमद, धर्म सिंह रावत, अनिता कण्डियाल, मीना सेमवाल आदि थे। इन्सेट,,पार्टी से निष्कासित पूर्व जिलाध्यक्ष भी आयी नजर सोमवार को भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के जनसंपर्क के दौरान पार्टी से पूर्व में बगावत कर निकाय चुनाव लडऩे वाली भाजपा की पूर्व महिला जिलाध्यक्ष सुषमा उनियाल भी नजर आयी। पूर्व भाजपा महिला जिलाध्यक्ष सुषमा उनियाल ने कहा कि मैं भाजपा परिवार से अलग नहीं हूं। परिवार में छोटी-मोटी नाराजगी चलती है। निकाय चुनाव लडऩा मेरे स्वाभिमान की लड़ाई थी। मेरा नाम पैनल में नहीं भेजा गया था। कहा कि आम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के साथ मेरा समर्थन रहेगा। इधर, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नेगी ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। संबंधित नेत्री के पार्टी में रिज्वाइनिंग कराने के सवाल पर कहा कि प्रदेशस्तर से ऐसे कोई निर्देश नहीं मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *