Saturday, May 18, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

कठिन हालातों में टीम को जीत दिलाना पसंद करते हैं ऋषभ


नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में शानदार पारी खेलने वाले टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का कहना है कि उन्हें कठिन हालातों में टीम को जीत दिलाना पसंद है। चोथे टेस्ट मैच में ऋषभ ने एक छोर संभाल एंकर की भूमिका निभाई। ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 53 रन की अहम साझेदारी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 138 गेंदों पर 9 चोके और एक छक्को लगाया वहीं सुंदर 29 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए। यह पूछने पर कि जब आखिरी घंटे में आप लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तो सुंदर के साथ क्या योजना थी, इस पर ऋषभ ने कहा, श् मैंने सुंदर से कहा कि आप एंकर की तरह खेलो और मैं बड़े शॉट्स खेलूंगा पर उन्होंने कहा कि वह बड़े शॉट खेलेंगे। तब हम दोनों ने फैसला किया कि एक एंकर और दूसरा बड़ा शॉट खेलेगा। सुंदर ने ये भूमिका अदा की। ऋषभ ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उनका हमेशा साथ दिया कि मैं मैच विनर खिलाड़ी हूं। मैं हर दिन भारत के लिए मैच जीतने के बारे में सोचता रहता हूं और मैंने ऐसा किया।
यह पूछने पर कि महेद्र सिंह धोनी की रिटारमेंट के बाद क्या आपसे फिनिशर रोल की उम्मीद की जा सकती है, इसपर ऋषभ बोले, जिन्होंने मुझे बचपन से देखा है वे जानते हैं कि मैं हमेशा से अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलने के बारे में सोचता हूं। मुझे लगता है कि ये किसी भी खिलाड़ी की प्राथमिकता है। आप किसी एक खिलाड़ी के कंधों पर ये जिम्मेदारी नहीं दे सकते हो। हां, मैंने अपने शॉट सिलेक्शन पर बहुत मेहनत की है। यहां तक की ब्रिसबेन में मैंने बड़े शॉट के लिए अच्छी गेंदों का इंतजार किया। ऋषभ अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर उत्सहित हैं। इसमें भी उनका लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *