Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जिला अस्पताल में हुआ कम्प्यूटराईज्ड डिजिटल एक्सरे का शुभारम्भ


हरिद्वार –

जिला अस्पताल में शनिवार से कम्प्यूटराईज्ड डिजिटल एक्सरे का शुभारम्भ हो गया है। जिसका उद्घाटन अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डॉ. राजेश गुप्ता द्वारा किया गया। जिसके बाद अब जिला अस्पताल में होने वाले एक्सरे किलियर मिल सकेंगे। लेकिन एक्सरे की कीमत में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है। अब तक वर्षों पुरानी एक्सरे मशीनों के द्वारा ही अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को एक्सरा लिया जा रहा था। मरीजों की शिकायत थी कि अस्पताल में होने वाला एक्सरा साफ नहीं मिलता था। जिस कारण मरीज का उपचार करने वाले चिकित्सकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही थी। इन सब परेशानियों को देखते हुए अब जिला अस्पताल में कम्प्यूटराईज्ड डिजिटल एक्सरे का शुभारम्भ शनिवार से शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन करते हुए प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि कम्प्यूटराईज्ड डिजिटल एक्सरे की सुविधा शुरू होने से मरीजों को अब बेहतर एक्सरे मिल सकेंगे और चिकित्सकों को भी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। कम्प्यूटराईज्ड डिजिटल एक्सरे शुरू होने से मरीजों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *