Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ IG वीo मुरुगेशन ने ली बैठक, अपराधिक कृत्य करने वाले व्यक्तियों पर रखें नज़र

संदीप चौहान

हरिद्वार —

पुलिस महानिरीक्षक अपराध एंव कानून व्यवस्था वी 0 मुरुगेशन ने गुरूवार को जनपद में नियुक्त समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि जनपद में अपराधों की रोकथाम व उनके त्वरित अनावरण हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों को अवगत कराया गया कि वह अपने अपने सर्किल के थाना प्रभारियों एंव विवेचकों को ब्रीफ करते हुए उनका उचित मार्गदर्शन करेंगे । साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारी अपराधों की समीक्षा प्रतिदिन करते रहें तथा विवेचक एंव नियुक्त की गयी टीमों को लगातार ब्रीफ करते रहें , जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें | जिससे की पीडितों को न्याय के साथ – साथ अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकें । जनपद में निवासरत अपराधिक कृत्य करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टी रखते हुए उनका सत्यापन करते रहे , साथ ही क्षेत्र में बाहर से आये हुए व्यक्तियों किरायेदारों व कम्पनियों एंव दुकानों व नौकरी करने वाले महिला एव पुरुषों का निरन्तर सत्यापन अभियान जनपद में जारी रखा जाये । थानों पर पीड़ितों द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों पर तत्काल जांच करते हुए उसमें विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाये । जिसकी समीक्षा पाक्षिक रुप से सर्किल क्षेत्राधिकारियों द्वारा अवश्य की जाये । जिससे कि आम जनता को न्याय मिल सकें समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने अपने सर्किलों में समय – समय पर लम्बित विवेचनाओं के सन्दर्भ में विवेचक लेते हुए उनका उचित मार्ग दर्शन करना सुनिश्चित करें । समस्त क्षेत्राधिकारी सर्किल स्तर पर थानों नियुक्त कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु समय – समय पर गोष्ठी आयोजित करेंगे तथा उनकी समस्याओं निस्तारण हेतु अपने एंव उच्च अधिकारी स्तर पर उनका समाधन करना सुनिश्चित करेंगे , साथ ही सर्किल के थानो में अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों नामांकन उचित पुरुष्कार हेतु उच्चधिकारियों को भेजना सुनिश्चित करेंगे । जिससे कर्मचारियों का मनोबल उच्च बना रहे । इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र नीरु गर्ग , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेथिल अबु देई कृष्णराज एस , एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय,एसपी देहात सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *