Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरेंसमाचार

कांग्रेसियों ने किया मुकदमे वापस को लेकर प्रदर्शन


हरिद्वार……

मायापुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर व्यापारियों पर दर्ज हुए मुकदमें को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्टेªट को सौपा। इस मौके पर रवि कश्यप और अनिल भास्कर ने कहा के हरिद्वार प्रशासन सरकार के दबाव में हरिद्वार के व्यापारियों एवं आम जनता का उत्पीड़न कर रहा है। लगता है अब सामूहिक रूप से स्नान करने या अपनी बात रखने की आजादी भी सरकार आम आदमी से छीनना चाहती है। यदि यह मुकदमे जल्द से जल्द वापस नहीं किए जाते तो कांग्रेस 26 जनवरी के बाद गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन करेगी। प्रदेश सचिव गार्गी राय एवं नीलम पंडित व आशीष शर्मा ने कहा कि 14 तारीख को हरिद्वार शहर में एक ही समय पर अन्य कार्यक्रम भी हुए हैं जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे, लेकिन प्रशासन ने उसका कोई संज्ञान नहीं लिया। जिन व्यापारियों ने लॉकडाउन में सरकार को पूर्ण सहयोग किया आज उसका बदला सरकार व्यापारियों पर मुकदमे लगा कर ले रही है। रविश भाटीजा और रवि बहादुर ने कहा कि आज के समय उत्तराखंड सरकार अपनी छवि के अनुकूल कार्य कर रही है। सरकार अभिव्यक्ति की आजादी छीनना चाहती है। कोई भी व्यक्ति किसी भी लाचार व्यक्ति के लिए आवाज उठाने जाता है तो उसको दबाने के लिए मुकदमे किए जाते हैं। यदि सरकार इसी रवैए पर रही तो कभी अपनी छवि साफ नहीं कर पाएगी। प्रदर्शन करने वालों में हरद्वारी लाल, नितिन तेश्वर, विकास चंद्र, कैश खुराना, नासिर गॉड, नीतू बिष्ट, ओम प्रकाश, तुषार कपिल, दीपक कोरी, कारण सिंह राणा, कन्हैया चंचल, प्रवीण बाल्मीकि, आकाश भाटी, आशीष भारद्वाज , प्रकाश भट्ट ,ओम पहलवान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *