Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़समाचार

अस्पताल के लिए दवा, चिकित्सा उपकरण और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को 23 लाख रु. का बजट अनुमोदित

देहरादून……

जिलाधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राजकीय सेन्ट मैरिज चिकित्सालय मसूरी की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई। चिकित्सा प्रबन्धन समिति द्वारा अस्पताल हेतु दवा, चिकित्सा उपकरण और अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर हेतु लगभग 23 लाख रू. का बजट अनुमोदित किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून तथा चिकित्सा अधीक्षक सेन्ट मैरीज मसूरी को बजट का पूरी पारदर्शिता, उपयोगिता आधारित तथा मितव्ययिता से उपयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापक विचार-विमार्श से बजट तैयार करनें के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अध्ीाक्षक को सभी अस्पतालों की चिकित्सा प्रबन्धन समिति के बजट के प्रारूप में एकरूपता रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में लोगों को दवा, जांच इत्यादि में किसी भी प्रकार की कमी ना होने पाए तथा इसमें आने वाले खर्च को प्राथमिकता से व्यय किया जाए। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक राजकीय सेन्ट मैरिज चिकित्सालय मसूरी डाॅ. यतेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न मदों से प्राप्त धनराशि तथा खर्च के साथ ही आगामी समय के लिए बजट को खर्च किए जाने की प्राथमिकताओं से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अनूप कुमार डिमरी, उप कोषाधिकारी दिनेश प्रसाद रतूड़ी सहित सम्बन्धित सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *