Wednesday, May 15, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

राम मंदिर निर्माण के नाम पर लिया जा रहा अवैध चंदा, एफआईआर दर्ज

मुरादाबाद —

राम मंदिर निधि समर्पण समिति के मंत्री प्रभात गोयल ने सिविल लाइन्स थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोग राम मंदिर निर्माण के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। प्रभात गोयल ने बताया कि हमें पता चला है कि कुछ लोग फर्जी संगठन बना कर अवैध रूप से मंदिर के लिए धन संग्रह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्र करने का अभियान सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सरकार द्वारा बनाए गए ट्रस्ट के माध्यम से चल रहा है। अयोध्या के ट्रस्ट के मंत्री चंपक राय हैं। विश्व हिंदू परिषद और संघ के सारे संगठन मिल कर इस योजना का क्रियान्वयन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे कुछ कार्यकर्ता जब कृष्णा नगर कजरीसराय में गए तो कुछ लोगों ने बताया कि हमने दो दिन पहले चंदा दे दिया है और उन्होंने अपनी इक्कीस रुपए और पच्चीस रुपए की रसीदें भी दिखाईं। तब हमने पूछा कि आपने चंदा किसको दिया तो उन्होंने चार पांच लोगों के नाम बताए। हमने कंफर्म करने के लिए फोन कर पूछा कि आप लोग चंदा जमा कर रहे हैं, तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे चंदा एकत्र कर रहे हैं। उन लोगों ने राष्ट्रीय बजरंग दल के नाम से संगठन बनाया है, जबकि विश्व हिंदू परिषद की जो युवा इकाई है, उसका नाम बजरंग दल है और बजरंग दल मात्र विश्व हिंदू परिषद के बैनर के नीचे काम करता है। उसका अपना अलग कोई स्वरूप नहीं है। वह हमारी युवा इकाई है, उस युवा इकाई को बदनाम करने के लिए उससे मिलता जुलता नाम रखकर फर्जी रसीद छपवाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *