Wednesday, May 15, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

बाइडन प्रशासन में 20 भारतीय-अमेरिकी शामिल, 17 प्रमुख पदों पर नामित

वाशिंगटन —

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण में 100 घंटे से भी कम का समय बचा है। खास बात यह है कि बाइडन ने अपने प्रशासन में अहम पदों पर 13 महिलाओं समेत कम से कम 20 भारतीय-अमेरिकियों को नामित किया है। इन 20 भारतीय-अमेरिकियों में से कम से कम 17 लोग व्हाइट हाउस में अहम पद दिया गया है।
यह पहली बार है, जब शपथ ग्रहण समारोह से पहले किसी राष्ट्रपति के प्रशासन में इतनी अधिक संख्या में भारतीय-अमेरिकियों को नामित किया गया है। अमेरिका की कुल आबादी का एक प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी हैं और इस छोटे समुदाय से किसी प्रशासन में पहली बार इतनी अधिक संख्या में लोगों को नियुक्त किया जाएगा। बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे और इसी दिन कमला हैरिस शपथ ग्रहण करके देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगी। हैरिस अमेरिका में भारतीय मूल की पहली उपराष्ट्रपति होंगी। वह यह कार्यभार संभालने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी भी होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *