Friday, May 3, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी

नई दिल्ली —–

पश्चिम बंगाल समेत 4 राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की। आयोग के मुख्यालय निर्वाचन सदन में आयोजित बैठक में चुनावों के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बलों की आवश्यकता और उपलब्धता को लेकर चर्चा की गई। निर्वाचन आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल, असम, केरल और तमिलनाडु के साथ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की उपलब्धता के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी बात की गई। पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मौजूदा सरकार का कार्यकाल इस साल मई और जून में खत्म हो रहा है। ऐसे में अप्रैल-मई के दौरान विधानसभा चुनावों के आयोजन की संभावना है।

निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों के दौरान कोरोना वायरस महामारी के बढ़ने का खतरा कम करने की भी बात कही है। मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर आयोग इन राज्यों में मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ कम से कम रखना चाहता है। इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। हाल ही में आयोजित बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान भी अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिससे हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1200 से घटकर 1000 ही रह गई थी। हालांकि ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाने पर आयोग को अतिरिक्त चुनाव स्टाफ व सुरक्षा बलों को तैनात करना पड़ेगा। इसी को ध्यान में रखकर मंगलवार को बैठक में चर्चा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *