Monday, May 6, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराके कोरोना को कर सकतें है अपने आप से मुक्त — जानिए क्या है प्रक्रिया

नई दिल्ली ——

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना वैक्सीन नहीं लगेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ‘को-विन’ एप पर मांगी गई सारी जानकारी देनी होगी। हालांकि पहले चरण में होने जा रहे वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आम लोगों के वैक्सीनेशन के लिए केन्द्र व राज्य अलग से गाइड लाइन जारी कर रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा लेकिन उसमें भी ऑनलाइन और फोटो पहचान पत्र अनिवार्य होगा। जानकार बताते हैं कि को-विन एप, ऐसा एप है, जिस पर कोरोना वैक्सीन से जुड़ी हर गतिविधियों की निगरानी रखी जाएगी। इस एप पर जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है, उसका डाटा भी रजिस्टर करना होगा। प्रदेश में इसके लिए डाक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, सर्विस पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, पासपोर्ट, स्मार्ट कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पंशन पहचान पत्र, कार्यालय पहचान पत्र, बैंकध्पोस्ट ऑफिस पासबुक,स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड में से कोई एक फोटो पहचान पत्र जरूरी है।

👉🏾 – चीन के साथ कूटनीतिक और सैन्य स्तर की बातचीत से कोई सार्थक समाधान नहीं निकला है और हालात जस के तस — राजनाथ — 👇🏾 — http://www.khatanabulletin.com/archives/21327

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *