Monday, May 6, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

लद्दाख पर हमारा वर्चस्व कर्नल नरेंद्र कुमार की साहसिक यात्राओं का हिस्सा है – सीडीएस रावत

नई दिल्ली ——-

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कर्नल नरेंद्र श्बुलश् कुमार के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सालतोरो रेंज और लद्दाख के दूसरे इलाकों पर हमारा वर्चस्व उनके साहसिक यात्राओं का ही हिस्सा है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि उनका नाम हमेशा हमारी सेना के समृद्ध इतिहास में याद रखा जाएगा। इसके अलावा सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कर्नल नरेंद्र कुमार के दृढ़ संकल्प और ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ने की जिद्द से हमें ऐसे स्थानों पर कब्जा करने में मदद मिली, जिनसे हमारी रक्षात्मक मुद्रा को और मजूबत करने में आसानी हुई। मालूम हो कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों पर तिरंगा लहराने वाले अदम्य साहस के प्रतीक कर्नल नरेंद्र ‘बुल’ कुमार (87) का निधन हो गया। उनकी रिपोर्ट पर ही सेना ने 13 अप्रैल, 1984 को ‘ऑपरेशन मेघदूत’ चलाकर सियाचिन पर कब्जा बरकरार रखा था। यह दुनिया की सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में पहली कार्रवाई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया है।

– दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर फतह

कर्नल बुल नंदादेवी चोटी पर चढ़ने वाले पहले भारतीय थे। इसके अलावा वह माउंट एवरेस्ट, माउंट ब्लैंक और कंचनजंघा पर भी तिरंगा फहरा चुके थे। शुरुआती अभियानों में चार उंगलियां खोने के बाद भी उन्होंने इन चोटियों पर जीत हासिल की। कर्नल बुल 1965 में भारत की पहली एवरेस्ट विजेता टीम के उपप्रमुख थे। उन्होंने निकनेम ‘बुल’ हमेशा नाम के साथ लिखा। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और कीर्ति चक्र जैसे सैन्य सम्मान के अलावा पद्मश्री तथा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया था। उल्लेखनीय है कि कर्नल बुल की रिपोर्ट्स के आधार पर ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारतीय सेना को ऑपरेशन मेघदूत चलाने की अनुमति दी थी। इसके बाद ही भारतीय सेना सियाचीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से आगे बढ़ी। अगर यह ऑपरेशन नहीं होता तो पूरा सियाचीन पाकिस्तान के कब्जे में चला जाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *