Tuesday, May 7, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़

पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पर ईडी का छापा

लखनऊ —–

यौन शोषण केस में जेल में बंद अखिलेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का छापा पड़ा है। अमेठी के आवास विकास कालोनी में स्थित गायत्री के घर पर करीब आधा दर्जन अधिकारी मौजूद हैं। इलाहाबाद से आई ईडी की टीम घर में गहनता से छानबीन कर रही है। पिछले हफ्ते ही गायत्री  प्रजापति के बेटे अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया था। अनिल पर जालसाजी, धोखाधड़ी सहित कई मुकदमे दर्ज हैं, इस लेकर काफी समय से लखनऊ पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। अनिल प्रजापति कोर्ट में पेशी के दौरान अपने पिता से मिलने आने वाले था। उस हजरतगंज से ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

गौरतलब है कि गायत्री के पूर्व परिचित और उनकी कंपनी में काम करने वाले बृजभवन चैबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री और उनके बेटे सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज कराई थी। लखनऊ पुलिस ने बताया कि 17 दिसंबर को थाना गोमती नगर विस्तार के मु0अ0सं0 भारतीय दंड विधान में वांछित चल रहे अभियुक्त अनिल कुमार प्रजापति पुत्र गायत्री प्रसाद प्रजापति निवासी एलजीएल आवास विकास कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद अमेठी को हजरतगंज चैराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। एफआईआर के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने पिता अभियुक्त गायत्री प्रसाद प्रजापति को छुड़वाने के लिए मुकदमे की पीड़िता सविता पाठक के बयान बदलवाने हेतु उसके हक में अपने तथाकथित पांच कंपनियों के निदेशक बृजभवन चैबे को अलग-अलग तारीखों में संपत्तियों का बैनामा कराया, जिसके भुगतान हेतु दो करोड़ रूपये का चेक दिया गया था, जो कि कभी अस्तित्व में ही नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *