Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

गृहमंत्री शाह ने असम में अनेक विकास परियोजनाओं की शुरूआत की

नई दिल्ली ———–

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने असम में अनेक विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। अमित शाह ने गुवाहाटी में न्यू मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। करीब 850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह गुवाहाटी शहर का दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा। शाह ने असम के अलग अलग हिस्‍सों में बनने वाले नौ विधि कॉलेजों की आधारशिला भी रखी। साथ ही उन्होने अहुम दर्शन योजना के अंतर्गत 8000 नामघरों को (असम की पारंपरिक वैष्णवी मठ के तहत) वित्तीय अनुदान भी वितरित किया। इस अवसर पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी उपस्थित थे।अमित शाह ने कहा कि जो असम हथियारों और अशांति के लिए जाना जाता था वह आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में विकास के रास्‍ते पर चल पडा है। पूर्वी भारत में कभी अलग-अलग प्रकार के आंदोलन और हिंसा हुआ करती थी। अलग-अलग समूह हाथ में हथियार लिये दिखते थे,आज वो सारे मुख्यधारा के साथ जुड़े दिखते हैं और वो सारे युवा जो आंदोलन करते थे वो असम के विकास के साथ जुड़कर असम को भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शांति के लिए बांग्लादेश एग्रीमेंट,ब्रू-रियांग समझौता समेत कई प्रयास किए गए। अनेक सालों से चल रहे बोडो आंदोलन को एक समझौता कर असम के अंदर शांति की शुरुआत करने का काम भी नरेंद्र मोदी ने किया है। अमित शाह ने कहा कि मैं सभी बोडो संगठनों और लोगों को बधाई देना चाहता हूं क्‍योंकि उन्होंने मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास रखकर समझौता किया। श्री शाह ने कहा कि हाल के बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (ठज्ब्)चुनाव में एनडीए की शानदार जीत इसी विश्वास का प्रतीक है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि असम में चुनाव आने वाले हैं,फिर से ये अलगाववाद की भाषा बोलने वाले चेहरा,रंग-रूप बदलकर लोगों के बीच में आएंगे,लोगों को उल्टा सीधा समझाएंगे। मैं उनसे आज पूछने आया हूँ आपने आंदोलन करके असम को क्या दिया? आपने केवल और केवल असम के युवाओं को शहीद करने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *