Friday, April 26, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

सभी मंत्रालयों के लिए प्रभावी साधन साबित होगी ई-मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली – एके भल्ला

नई दिल्ली —–

केंद्रीय गृहसचिव एके भल्ला ने कहा कि आने वाले वक्त में सभी मंत्रालयों के लिए इलेक्ट्रॉनिक-मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (ई-एचआरएम) बेहतर और प्रभावी साधन साबित होगी। उन्होंने ई-एचआरएम से संबंधित प्रगति रिपोर्ट जारी की। उनके पास कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभारी भी है। हर साल 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धि साधनों का अनुप्रयोग नीति निर्माण और कर्मियों से संबंधित मामलों से निपटने में काफी मददगार होगा। केंद्रीय गृहसचिव ने कहा कि प्रणाली के समग्र इस्तेमाल के लिए अन्य मंत्रालयों में इसे लोकप्रिय बनाने की जरूरत है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने 25 दिसंबर 2017 को ई-एचआरएम की शुरुआत की थी। इसमें पांच मॉड्यूल में 25 अनुप्रयोग थे। कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रश्मि चैधरी ने कहा कि ई-एचआरएम के माध्यम से सरकारी कर्मचारी अपनी सेवा संबंधी सूचना तक पहुंच बना रहे हैं और इसने भारत सरकार में मानव संसाधन प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाया है। इससे कर्मचारियों को कई लाभ हो रहे हैं और कार्य क्षमता में वृद्धि हो रही है। ई-एचआरएम के आधुनिक संस्करण से कर्मचारी न सिर्फ सेवा पुस्तिका, छुट्टी, जीपीएफ, वेतन इत्यादि संबंधी विवरण देख पाएंगे, बल्कि विभिन्न प्रकार के दावोंध्प्रतिपूर्ति, ऋणध्अग्रिम भुगतान, छुट्टी, एलटीसी इत्यादि के लिए भी एक ही मंच पर आवेदन करने में सक्षम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *