Wednesday, June 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

अंब्रेला एक्ट के विरोध में शिक्षक व छात्रों ने किया सचिवालय कूच

देहरादून ———–

अंब्रेला एक्ट के विरोध में डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर और एमकेपी के शिक्षक व छात्रों ने सचिवालय कूच किया। इस दौरान सचिवालय से पहले पुलिस ने आगे बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन, वह नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इस दौरान कइयों को हल्की चोट भी आई है।
बुधवार को डीएवी कॉलेज से चारों कॉलेज के शिक्षक और छात्र एकत्र हुए। यहां से सरकार के विरोध ने नारेबाजी करते हुए सचिवालय कूच किया। कहा कि सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन का प्रावधान वापस किया जाए।
शिक्षक को गाली देने और बढ़ा छात्रों का आक्रोश कूच के दौरान पुलिसकर्मी पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने आक्रोश जताते हुए सड़क पर लेट गए। छात्रों ने पुलिसकर्मियों से माफी मांगने तक वहीं बैठने की चेतावनी दी। इस दौरान सत्यनारायण सचान, डीएस त्यागी, डॉ. अलका, सोनू द्विवेदी, अजय श्रीवास्तव, राकेश सिंह, बिंदेश द्विवेदी, विकास शर्मा, महेश कुमार आदि मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *