Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने की दो माह से लंबित वेतन भुगतान की मांग

हरिद्वार – डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने स्वास्थ विभाग से दो माह से लंबित वेतन के भुगतान की मांग की है। डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने कहा कि लंबे समय से कर्मचारियों को यात्रा भत्ते भी नहीं दिए गए। वहीं रुडक़ी कार्यालय में कर्मचारियों की जीपीएफ पासबुक भी व्यवस्थित नहीं की जा रही है। कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी से तत्काल समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बैठक की। बैठक के दौरान सरकारी अस्पताल में कार्यरत डिप्लोमा फार्मासिस्टों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस पंवार ने कहा कि कर्मचारियों को अब तक जनवरी और फरवरी के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दो बार वेतन भुगतान को लेकर मुख्य चिकित्साधकारी से वार्ता हुई। लेकिन इसके बाद भी कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।एसोसिएशन के महामंत्री एसपी चमोली ने कहा कि विभाग के रुडक़ी कार्यालय में कर्मचारियों की जीपीएफ पासबुक को व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य के लिए कर्मचारियों को मिलने वाले यात्रा भत्ते का भी लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है। बैठक में वीपी सिंह रावत, एसपी उनियाल, वीरम भारती, आत्माराम अण्थवाल, बृजेश कुमार, अनिल कुमार मठपाल, मानवेंद्र सिंह पुंडीर, राजीव गोयल, सुनील गर्ग, प्रियंका पुरी, जमशेद अली, सोहन लाल गैरोला, पीएल बंगारी, पंकज रावत, नीरज शर्मा, केसी चमोली और विनोद कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *