Friday, May 17, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

यात्री बनकर आसपास खड़ी 4 महिलाएं, बातों में फंसाया और बैग से उड़ाए 1.40 लाख रु

नई दिल्ली ——

दिल्ली में चलती बसों में हनीट्रैप की मदद से लोगों का सामान उड़ाने वाले चार महिलाओं के एक शातिर गैंग को बुराड़ी पुलिस ने बस के मार्शल की मदद से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पूजा (25), शकुंतला (50), माला (25) और मीरा (35) के रूप में हुई है। पूजा फिलहाल गर्भवती है और गैंग लीडर भी है। आरोपियों के पास से एक शख्स के उड़ाए गए 1.40 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। सभी महिलाएं रघुबीर नगर झुग्गियों की रहने वाली हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

जिले के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पीड़ित नसीर अहमद (55) अलीपुर स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। शुक्रवार दोपहर के समय वह पीतमपुरा से रूट नंबर-254 की बस में सवार होकर बुराड़ी के लिए आए थे। यहां उनको किसी के 1.40 लाख रुपये देने थे। बस में सवारी अधिक होने की वजह से तीन-चार महिलाएं आगे पीछे से उनको घेरकर खड़ी हो गईं। नसीर समझ नहीं पाए कि क्या हुआ। चंद ही मिनटों बाद उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उसमें रखे रुपये गायब थे। नसीर ने शोर मचा दिया। बस के मार्शल चंद्र प्रकाश (35) ने फौरन बस के दरवाजे बंद कर मामले की सूचना पुलिस को दे दी। खबर मिलते ही बुराड़ी थाने की पुलिस वहां पहुंच गई। महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं की तलाशी ली तो शकुंतला के पास से रुपये बरामद हो गए। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कहा कि यह सवारी को बातचीत में लगाकर चुपचाप उनका सामान उड़ा लेती थीं। पूजा के खिलाफ पहले से एक और मीरा के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी महिलाओं को शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *