Tuesday, May 21, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

अमित शाह के बयान पर टीएमसी ने कहा- ममता ने कभी पाला नहीं बदला

कोलकाता———–

पश्चिम बंगाल में सियासत गरमाई हुई है। रविवार को राज्य में मंत्री और टीएमसी नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि ममता ने कभी भी पक्ष नहीं बदला है। उन्होंने कहा 1998 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ी और नई पार्टी टीएमसी बनाई। वह कभी भी किसी और पार्टी के साथ नहीं रहीं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा था ममता दीदी कहती हैं कि बीजेपी दूसरी पार्टियों से लोगों को ले रही है। मैं उन्हें उनके कांग्रेस वाले दिन याद दिलाना चाहता हूं। गृहमंत्री ने कहा था आपने भी यही किया था, जब आपने कांग्रेस का साथ छोड़ा और टीएमसी बनाई थी।

इस बीच रविवार को बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की नींव हिल चुकी है। टीएमसी डूबती हुई पार्टी है। बंगाल का कोई भविष्य है तो बीजेपी है। टीएमसी कितना भी डराने का काम करे, बीजेपी का वर्कर डरने वाला नहीं है। बंगाल में खाता न बही जो ममता जी कहें वही सही। अब ये होने वाला नहीं है। कुछ दिनों पहले बंगाल की राजनीति के दिग्गज नेता और ममता सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया था। अधिकारी के अलावा कई और नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *