Saturday, May 18, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

ट्रेन में तबीयत बिगड़ते ही सीट पर पहुंचेगे भगवान

नई दिल्ली ——–

ट्रेन में सफर के दौरान कई बार कुछ लोग बीमार पड़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे की मदद से आप सफर के दौरान अपना इलाज कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर आपको यह मदद कैसे मिल सकती है। भारतीय रेलवे में सफर के दौरान यदि आप बीमार महसूस कर रहे हैं तो टीटीई से संपर्क कर सकते हैं। रेलवे नियमों के अनुसार टीटीई को आपकी मदद करनी ही होगी। आपके लिए टीटीई ट्रेन में फर्स्ट एड चिकित्सा की सुविधा लेने की प्रक्रिया को पूरा करेगा। मेडिकल इमरजेंसी में ये किट आपके काम आएगी। इसके अलावा टीटीई रेलवे कंडक्टर को जानकारी दे सकता है।

बता दें कि रेलवे कंडक्टर कंट्रोल रूम से कनेक्ट होता है और वह अगले स्टेशन पर डॉक्टर की मांग कर सकता है। आप 138 नंबर पर तुरंत कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। इसके बाद अगले स्टेशन तक आपके पास डॉक्टर पहुंच जाएंगे। वर्तमान में रेलवे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहता है। यदि आपकी तबीयत बिगड़ती है तो आप रेलवे के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर मदद मांग सकते हैं। इसके बाद आपके मामले को रेलवे संबंधित जोन में हस्तांतरित कर देगा। हालांकि इस दौरान आपको अपने पीएनआर, सीट नंबर आदि साझा करने की जरूरत पड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *