Sunday, April 28, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

थियेटर कमान के नियंत्रण में आएंगे सीमा पर तैनात सभी सुरक्षा बल

नई दिल्ली ———-

भारत सरकार की ओर से नई गठित की जा रही थियेटर कमान के अधीन सीमावर्ती इलाकों में तैनात अर्धसैनिक बलों एवं तटरक्षक बल को संचालनात्मक नियंत्रण में लाए जाने की संभावनाएं हैं। ये बल स्वतंत्र रूप से कार्य करेंगे, लेकिन थियेटर कमान उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेगी। सूत्रों के अनुसार चीन सीमा पर तैनात आईटीबीपी, पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा पर तैनात बीएसएफ आदि को भी उस क्षेत्र की थियेटर कमान से जोड़े जाने की तैयारी की जा रही है। जल्द इसका स्वरूप तय हो सकता है। इसी प्रकार तटरक्षक बल को मेरीटाइम थियेटर कमान से संबद्ध किया जा सकता है। मेरी टाइम कमान पर तेजी से कार्य चल रहा है और अगले साल सबसे पहले इसके अस्तित्व में आने की संभावना है। अभी तटरक्षक बल नौसेना के साथ तालमेल के साथ समुद्री सीमाओं की रक्षा करता है। वैसे, बार्डर पर सेना एवं अर्धसैनिक बलों के बीच तालमेल रहता है। थियेटर कमान इसे और बेहतर रूप से अंजाम देगी। मेरीटाइम थियेटर कमान का मुख्यालय कारवार में बनाए जाने की संभावना है। यह कदम पाकिस्तान से संभावित खतरे आदि के मद्देनजर उठाया गया लगता है। पहले यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि मेरीटाइम कमान का मुख्यालय हैदराबाद या विशाखापट्टन या दक्षिण में किसी अन्य स्थान को बनाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *