Saturday, April 27, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

बिहार विस चुनाव में ईवीएम और वीवीपैट में गिनती में नहीं पाया गया कोई अंतर – चुनाव आयोग

नई दिल्ली —————–

बिहार में हालही में संपन्न विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट की मतगणना में कोई अंतर नहीं पाया गया है। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी। बिहार के रैंडम तरीके से चुने गए 1,215 मतदान केंद्रों में वीवीपैट पर्ची की गणना की गई। ईवीएम में पड़े मतों से उनका मिलान किया गया। आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि वीवीपैट पूरी तरह से ईवीएम गणना से मैच कर गए। 2017 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव के बाद से हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों का रैंडम चुनाव किया जाता है। इन केंद्रों के वीवीपैट और ईवीएम से मिलान किया जाता है। गोवा विधानसभा चुनाव के समय से हर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि 243 सदस्यीय विधानसभा सीटों में से भाजपा गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत हासिल की। एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *