Saturday, May 11, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत

रुडकी – खड़ंजा कुतुबपुर गांव के रेलवे फाटक पर बाइक सवार 21 वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पास के मुंडाखेड़ा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। क्रासिंग पर ट्रेन हादसे में जान जाने की दो सप्ताह के भीतर यह तीसरी घटना हुई है। लक्सर के मुंडाखेड़ा कलां गांव निवासी राधेश्याम का बेटा विशेष उर्फ सन्नी (21) लंढौरा की एक निजी फैक्ट्री में कर्मचारी है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे विशेष अपनी मोटरसाइकिल लेकर ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। गांव से थोड़ी ही दूर आगे खड़ंजा कुतुबपुर में रेलवे क्रासिंग उस समय बंद था। वह विशेष क्रासिंग के नीचे से बाइक निकालकर आगे ले जाने लगा। तभी रायसी की तरफ से आ रही ट्रेन ने उसे बाइक सहित अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में युवक के साथ ही उसकी बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। युवक अपने माता-पिता का अकेला बेटा था। जल्द ही उसकी शादी भी होने वाली थी। केबिन पर तैनात रेलवे के गेटमैन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परंतु पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही मृतक के परिवार के लोग शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर अपने घर ले जा चुके थे। इस पर कोतवाली के पुलिसकर्मी मृतक के घर पहुंचे तथा परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम कराने पर राजी करने के बाद शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए रुडक़ी के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 000दो सप्ताह में तीन गंवा चुके जानमुरादाबाद सहारनपुर रेल लाइन खड़ंजा गांव के बीचोंबीच से होकर गुजरती है, जहां क्रासिंग बना हुआ है। मुंडाखेड़ा कलां गांव से लक्सर तहसील को जोडऩे वाला रास्ता भी यही है। इस क्रासिंग पर पिछले दो सप्ताह के भीतर तीन युवक इसी तरह ट्रेन से हुए हादसे में जान गंवा चुके हैं। इससे पहले हुई दो दुर्घटनाओं में मरने वाले युवक खड़ंजा कुतुबपुर के थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *