Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री नहीं होंगे परेशान, जल्द मिलेंगी स्मार्ट बैगेज ट्रॉली

नई दिल्ली ————

दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले समय में आपको बैगेज ट्रॉली के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। न ट्रॉली के लिए इंतजार करने की जरूरत पड़ेगी और न ही इन्हें तलाशने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ेगा। जल्द ही एयरपोर्ट पर स्मार्ट बैगेज ट्रॉली देखने को मिलेंगी। यह स्मार्ट ट्रॉली इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पर काम करने में समक्ष होंगी। इन ट्रॉलियों को एयरपोर्ट पर नियंत्रण कक्ष में बैठा व्यक्ति हवाईअड्डा परिसर के ग्रिड (नक्शे) पर तलाश सकेगा। इसके लिए एयरपोर्ट पर नेटवर्क का एक जाल बिछाया जाएगा जो इंटरनेट पर काम करेगा। ट्रॉलियों में भी इसके लिए चिपनुमा तकनीक का इस्तेमाल होगा जो जीपीएस आधारित होगी। इससे उसकी रियल टाइम लोकेशन पता चल सकेगी। हैदराबाद एयरपोर्ट पर यह सुविधा शुरू हो चुकी है। अब जल्द ही दिल्ली के लिए इसकी कार्ययोजना पर काम होगा। बता दें कि डिपार्चर रैंप और बैगेज बेल्ट के पास ट्रॉलियों की सबसे अधिक जरूरत होती है। अभी एयरपोर्ट कर्मी ट्रॉलियों को घूमकर तलाशते हैं और उन्हें एकत्र कर सही जगह रखते हैं। इसमें मानव शक्ति व समय दोनों अधिक लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *