Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

निर्भीक होकर मतदान करने के लिए निकाला फ्लैग मार्च

ऋषिकेश – कोतवाली पुलिस और सीआरपीएफ के सशस्त्र जवानों ने निर्भीक होकर मतदान करने के लिए शहर में सुबह और शाम फ्लैग मार्च निकाला। लोगों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील की। मंगलवार सुबह पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों ने चंद्रेश्वरनगर, मायाकुंड, चंद्रभागा, झंडा चौक और क्षेत्र रोड में फ्लैग मार्च निकालकर जनता को आदर्श आचार संहिता का पालन और भय मुक्त मतदान कराने के लिए अभियान चलाया। वाहन में लगे ध्वनि यंत्र के माध्यम से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। शाम को कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने जाटव बस्ती, आशुतोषनगर, शांतिनगर, बनखंडी, हरिद्वार रोड, देहरादून रोड और देहरादून रोड पर कदम ताल किया। फ्लैग मार्च से पुलिस ने शक्ति प्रदर्शन कर मतदान प्रभावित करने वाले शरारती तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। फ्लैग मार्च में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नैनवाल, उपनिरीक्षक कुलदीप रावत, गिरीश नेगी, राकेश भट्ट, चिंतामणि मैठानी, सोमेश उनियाल, रघुवीर कपरवाण, सुमेर सिंह सहित सशस्त्र एक कंपनी सीआरपीएफ, एक प्लाटून पीएसी के जवान शामिल थे। वहीं, मुनिकीरेती थाना पुलिस ने भी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, नीरज रावत, अंशुल अग्रवाल, विकेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *