Monday, April 29, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

केरल में सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्तिजनक पोस्ट पर हो सकती है 3 साल की सजा

नई दिल्ली

दक्षिण के राज्य केरल में अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट लिखते समय काफी सतर्कता बरतने की जरूरत होगी कियोंकि आपत्तिजमक पोस्ट पर आपको तीन साल तक की सजा हो सकती है। केरल सरकार ने राज्य पुलिस अधिनियम में संशोधन के लिए अधिसूचित किया है। जिसके तहत सोशल मीडिया पर कुछ भी श्अपमानजनकश् पोस्ट करने के लिए तीन साल तक की जेल की सजा सुनाई जा सकती है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में इसी तरह के कानून को खारिज कर दिया था। केरल पुलिस अधिनियम में होने वाला ये संशोधन एक नया प्रावधान शामिल करता है- जो है धारा 118ए ये कहता है ष्जो कोई भी किसी भी तरह के संचार, किसी भी मामले या विषय के माध्यम से किसी व्यक्ति को धमकाने, अपमानित करने या बदनाम करने के लिए कुछ भी प्रकाशित करता है तो उसे तीन साल तक की कैद हो सकती है या 10,000 रुपये के जुर्माना या सजा के रूप में दोनों दिए जा सकते हैं।

ऐसा कहा गया है कि ये संशोधन महिलाओं के ऑनलाइन उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए तीव्रता से पेश किया गया। लेकिन ये अध्यादेश अपनी अस्पष्ट और व्यापक परिभाषा के कारण सरकार के आलोचकों को निशाना बनाने के लिए पुलिस को सशक्त बना सकता है। धारा 118ए विशेष रूप से महिलाओं या बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों के लिए कोई संदर्भ नहीं देती है। सीएम पिनाराई विजयन की अगुवाई वाली एलडीएफ सरकार की सोने की तस्करी मामले में फंसी हुई है, जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस मामले की जांच रही है। विजयन के करीबी माने जाने वाले पूर्व  प्रमुख सचिव भी आरोपियों में शामिल हैं। राज्य सरकार ने कहा कि अध्यादेश केरल उच्च न्यायालय के एक निर्देश के जवाब में था जिसमें ष्सोशल मीडिया युद्धोंष् के पैदा होने पर पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने का आह्वान किया गया था।

कानून केरल पुलिस अधिनियम की धारा 118 (डी) के समान है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में श्रेया सिंघल मामले में गिरा दिया था। धारा 118 (डी) ने पुलिस को किसी भी व्यक्ति को ष्बयान या मौखिक टिप्पणी या टेलीफोन कॉल या किसी भी प्रकार के कॉल या किसी भी तरह से संदेशों या मेलों का पीछा करके या कॉल करकेष् किसी भी व्यक्ति को परेशान करने का अधिकार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे ष्असंवैधानिकष् कहते हुए खारिज कर दिया, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, इसका अभिव्यक्ति की आजादी पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *