Tuesday, May 14, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पश्चिम बंगाल का हावड़ा सबसे ऊपर

नई दिल्ली —
पश्चिम बंगाल का हावड़ा शहर देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा, इसकी वायु गुणवत्ता राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके कई इलाकों से भी खराब थी, जहां बीते कुछ दिनों में बारिश और हल्की हवा के कारण वायु की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिला है। वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स के हिसाब से कोलकाता के बाद राजस्थान का भिवाड़ी सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। भारत के ज्यादातर शहरों में हवा की गुणवत्ता को मापने के लिए एक कलर-कोडेड टूल का इस्तेमाल किया जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रोजाना एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को शाम 4 बजे तक 24 घंटे की औसत एक्यूआई हावड़ा में 285 तक मापी गई। वहीं भिवाड़ी में 267, कोलकाता में 266 और दिल्ली की एक्यूआई 211 मापी गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स से मुताबिक 0-50 तक की स्थिति को ‘अच्छा’, 51-100 तक को ‘ठीक-ठाक’, 101-200 को ‘थोड़ा प्रदूषित’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 तक की स्थिति में ‘गंभीर’ माना जाता है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान मई के महीने में कोलकाता और हावड़ा दोनों ही जगहों पर एक्यूआई 50 के नीचे तक मापी गई थी। डब्लूबीपीसीबी के अधिकारियों का कहना है कि घुसरी एक इंडस्ट्रीयल और अधिक जनसंख्या वाला इलाका है। साथ ही यहां काफी वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। हमने पुलिस और स्थानीय प्रशासन से सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव करने को कहा है, जिससे प्रदूषण का स्तर नियंत्रण में बना रहे। कोलकाता के अधिकांश निगरानी स्टेशनों ने सुरक्षित सीमा से दो गुना अधिक पीएम 10 दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *