Tuesday, May 14, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देश

आंग सांग सू की की जीत से चीन खुश

यंगून —-

म्यांमार में हुए आम चुनावों में लोकतंत्र समर्थित नेता और वर्तमान राष्ट्रपति आंग सांग सू की की पार्टी बहुमत के बेहद करीब है। सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने दावा किया है कि उसने संसदीय चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है और वह सत्ता पर काबिज रहेगी। हालांकि फिलहाल काउंटिंग जारी है और निर्वाचन आयोग ने फिलहाल आखिरी नतीजे आने देने की बात कही है। म्यांमार की सर्वोच्च नेता आंग सांग सू की को भारत का नजदीकी माना जाता है। उनकी जीत से चीन भी खुश है।
चीन ने पिछले चुनाव में म्यांमार के सैन्य गठबंधन का समर्थन किया था, जबकि इस बार वह खुलकर लोकतंत्र समर्थक आंग सांग सू की को जीतते हुए देखना चाह रहा है। चीन सरकार के प्रतिनिधियों को लगता है कि उन्हें सैन्य शासन में किसी जनरल को मनाना उनके लिए मुश्किल काम है। जबकि, लोकतंत्र समर्थक नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) के नेता आसानी से उनकी बातें मान लेते हैं। सैन्य-गठबंधन वाली यूनियन सॉलिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी 2015 के चुनाव में एनएलडी से बुरी तरह हार गई थी। इस साल के चुनाव में भी आंग सांग सू की की पार्टी एनएलडी जीतते हुए दिखाई दे रही है। सू की खुद को रोहिंग्या विवाद से दूर रखने और आर्थिक लाभ के लिए पिछले कुछ साल से चीन की करीबी बनी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *