Friday, April 26, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

महाकुंभ में प्रशासन ने श्रद्धालुओं के स्नान के लिए तैयार किए 107 घाट

देहरादून –

कोरोना के दौरान हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन करवाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। कुम्भ में कोरोना गाइडलाइंस के तहत सोशियल डिस्टेंस मेंटेन करवाने के लिए प्रशासन हर तरीका अपना रहा है, जिसके लिए प्रशासन ने इस बार महाकुंभ में स्नान के लिए करीब 2 लाख मीटर इलाके में 107 घाटों को चिन्हित किया है। ये वो घाट रहेंगे, जिनमे श्रद्धालु आराम से कुम्भ की डुबकी मार कर पुण्य अर्जित करेंगे। इन स्नान घाटों में करीब 65 घाट प्रशासन के और अन्य घाट आश्रमो के हैं, जिनको प्रशासन कुंभ के दौरान उपयोग में श्रद्धालुओं के लिए लाएगा।
इन घाटों पर कोरोना गाइडलाइंस के तहत सुरक्षित तरीके से श्रद्धालुओं को स्नान की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने एक समय पर करीब 1 लाख 30 हजार श्रद्धालुओं के एक साथ स्नान करने की योजना तैयार की है। जिनको पूर्ण रूप देने के लिए प्रशासन ने नवम्बर तक का समय दिया है। गौरतलब है कि 1 जनवरी से हरिद्वार में महाकुंभ आयोजित होना है, जिसमें 4 शाही स्नान के साथ 6 अन्य प्रमुख स्नान होने हैं। जिनमे अनलॉक के बाद प्रशासन को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। हरिद्वार कुंभ 2021 का पहला शाही स्नान 11 मार्च महाशिवरात्रि और अंतिम शाही स्नान 27 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा के दिन होना है। आईजी कुम्भ संजय गुंजियाल का कहना है कि कोविड-19 गाइडलाइन के तहत उन्होंने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है जिसको अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *