Friday, April 26, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरेंराजस्थान

गुर्जर एवं किसान आंदोलनों के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ और विशेष ट्रेनें प्रभावित

अहमदाबाद

राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण, राजस्थान के हिंडौन सिटी-बयाना खंड के बीच ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ है। इस आंदोलन के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन में, डुमरिया-फतेह सिंहपुरा खंड के बीच रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया गया है। इसी तरह पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण भी कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। उपरोक्तह आंदोलनों की वजह से पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और तदनुसार शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है। मण्डल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार 9 नवम्बयर, 2020 की ट्रेन संख्याग 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग भरतपुर- बांदीकुई -जयपुर- सवाई माधोपुर के रास्ते चलाया जाएगा। 11 नवम्बरर, 2020 को चलने वाली ट्रेन संख्याव 00902 जम्मूु तवी-बांद्रा टर्मिनस पार्सल विशेष ट्रेन अम्बा ला कैंट जं. स्टेवशन से चलेगी तथा अम्बा5ला कैंट जं. एवं जम्मूा तवी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 9 नवम्बगर, 2020 की ट्रेन संख्याा 00901 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूी तवी पार्सल स्पेशल ट्रेन अम्बा9ला कैंट जं. स्टेचशन तक चलेगी तथा अम्बोला कैंट जं. एवं जम्मूू तवी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 9 नवम्ब्र, 2020 की ट्रेन संख्याद 02917 अहमदाबाद-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी के रास्ते चलाया जायेगा। 9 नवम्बेर, 2020 को छूटी ट्रेन संख्या2 02947 अहमदाबाद-पटना स्पेेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग सवाई माधोपुर-जयपुर- भरतपुर के रास्ते चलाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *