Sunday, May 19, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देश

ब्रिटेन के सेना प्रमुख की चेतावनी

लंदन

ब्रिटेन के सेना प्रमुख ने विश्व के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए विश्व युद्ध के खतरे के प्रति आगाह किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी और अर्थव्यवस्था के संकट ने इस तरह की आशंकाओं को बढ़ा दिया है। प्रतिस्पद्र्धा के दौर में क्षेत्रीय तनाव भी ऐसी परिस्थितियों का माहौल पैदा कर रहे हैं। ब्रिटेन के सेना प्रमुख निक कार्टर ने युद्ध में मारे गए लोगों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि क्षेत्रीय विवाद तेजी से बढ़े हैं और निर्णय लेने में की गई गलतियों से विश्व में कई स्थानों पर तनाव बढ़ा है। वैश्विक प्रतिस्पद्र्धा एक निश्चित प्रक्रिया है और इससे भी अनिश्चितता और चिंता का माहौल बन रहा है।ब्रिटेन के सेना प्रमुख ने कहा कि ये वास्तविक कारण ही एक और विश्व युद्ध का खतरा पैदा कर रहे हैं। युद्ध की आशंका को टालने के लिए हमें पिछले युद्धों में हुई जनहानि और लिए गए निर्णयों में गलतियों को समझना होगा। ये गलतियां दोहराई जा सकती हैं। पिछले जो भी युद्ध हुए उनकी विभीषिका को अगर हम भूलते हैं तो इससे युद्ध के खतरे बढ़ जाते हैं। निक कार्टर ने कहा कि इतिहास कभी अपने को खुद नहीं दोहरा सकता, लेकिन यह एक प्रक्रिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *