Friday, May 17, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देश

जब अमेरिकी मीडिया बाइडेन की जीत का ऐलान कर रहा था तब ट्रंप स्टर्लिंग में ले रहे थे गोल्फ का मजा

वॉशिंगटन

डोनाल्ड ट्रंप की हार-जीत के असमंजस के बीच अंततरू दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश अमेरिका में राष्ट्रपति की तस्वीर साफ हो गई। मतगणना में शुरू से बढ़त बनाने वाले डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडन राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गए। हैरानी की बात यह है कि जब अमेरिकी मीडिया बाइडेन की जीत का ऐलान कर रहा था तब डोनाल्ड ट्रंप स्टर्लिंग में गोल्फ का मजा ले रहे थे। चुनाव परिणामों की घोषणा के दौरान ही ट्रंप ने शनिवार सुबह व्हाइट हाउस छोड़ दिया क्योंकि आखिरी निर्णायक वोट पेंसिल्वेनिया जैसे बैटलग्राऊंड राज्यों से आने वाले थे।
यह वीडियो वायरल होने के बाद ट्रंप खूब ट्रोल हो रहे हैं कि वे देश के प्रति कितने जिम्मेदार थे और अंदर खाते वे अपनी हार स्वीकार कर चुके थे। जबकि इसके विपरीत बाइडेन की टीम ने जीत से पहले ही सत्ता हस्तांतरण और नई सरकार के गठन का काम शुरू कर दिया। उनके सहयोगी टेड कॉफमैन यह काम कर रहे हैं। कॉफमैन 2008 में बराक ओबामा के लिए भी काम कर चुके हैं। उन्हें व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ की घोषणा और चार हजार स्टाफ की नियुक्ति करनी होगी। इसमें 1200 स्टाफ के लिए सीनेट से अनुमति लेनी होती है। सीनेट में रिपब्लिकन का कब्जा होने से यह बड़ी चुनौती होगी। बाइडेन ने कहा, जनता ने उन्हें कोविड-19 महामारी से बचाव और अर्थव्यवस्था पर काम करने के लिए वोट दिया है। वे राष्ट्रपति कार्यालय पहुंचने पर पहले दिन से अपनी योजना पर काम शुरू कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *