Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सिंचाई विभाग का नाला कई जगह टूटने से किसानों को सिंचाई के लिए नहीं मिल पा रहा पर्याप्त पानी

हरिद्वार – पथरी क्षेत्र के गांवों में यूपी सिंचाई विभाग का नाला कई जगह टूटने से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। गांव कटारपुर, बिशनपुर, कुंडी, चांदपुर सहित दर्जनों गांव के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके चलते खेतों में खड़ी गन्ने और गेहूं की फसल पीली पडऩे लगी है। किसान राम स्वरूप, पवन चौहान, रमेश चौहान, दीपक चौहान, शमशाद अली, राजेश सैनी, दीपक सैनी, आदित्य चौहान का कहना है कि हरिद्वार, जगजीतपुर से होते हुए मिस्सरपुर, अजीतपुर, ज्यापोत्ता आ रहा सिंचाई विभाग का नाला कई स्थानों से टूटा हुआ है। जहां से पानी बह रहा है। पानी बहने के
चलते आगे आने वाले गांव के किसानों को सिंचाई के लिये भरपूर पानी नहीं मिल रहा है। किसानों का कहना है कि कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत की। मगर स्थिति जस की तस बनी है। किसानों में सुनील कुमार, राजेश कुमार, जानी, ललित कुमार, सुनील कुमार, आदित्य चौहान, नूतन कुमार, अकरम अली, जीसान ने नाले की मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग के जेई एके मिश्रा का कहना है कि गंगनहर से गांव
की ओर फसलों की सिंचाई के लिए जाने वाले सभी नालों में भरपूर पानी छोड़ा गया है। नजदीक आने वाले गांव के किसान नाले का पानी अपने खेतों में काटने के प्रयास में अधिक मिट्टी काट लेते हैं, जिसके चलते नाले का पानी बहता रहता है। इस कारण पानी अगले गांव तक भरपूर मात्रा में नहीं पहुंचता था। जल्द नाले की मरम्मत कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *