Sunday, May 12, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधी किस्म के लोगों पर रहेगी पुलिस की निगाह: एसएसपी

हरिद्वार – लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों पर मुचलके पाबंद की कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। नगर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को करीब 250 लोगों पर मुचलके पाबंद की कार्रवाई की है। जिले में अभी तक करीब पांच हजार लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। इसमें कई नेता, अपराधी, प्रॉपर्टी डीलर समेत अन्य लोग शामिल हैं।बीते मंगलवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अपने-अपने क्षेत्रों के अपराधियों पर कार्रवाई और नजर रखने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने 14 लोगों पर 110 जी की कार्रवाई की। इसके अलावा 242 लोगों पर मुचकले पाबंद की कार्रवाई की। नगर कोतवाली पुलिस ने अशोक पुत्र राजेश निवासी नहरवेश कॉलोनी दूधियाबंध, हरिद्वार, मुस्तफा पुत्र नजरूल निवासी चपहार, रायगंज पश्चिम बंगाल हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी लालजीवाला रोडीबेल वाला, सोनू पुत्र सोहन निवासी झुग्गी झोपड़ी रोडीबेल वाला, सोनू पुत्र गंगा प्रसाद निवासी कुंजगली खडख़ड़ी, रोहताश पुत्र ताराचंद निवासी दुर्गानगर खडख़ड़ी, प्रमोद जयसवाल पुत्र तारकेश्वर जायसवाल निवासी इंद्रा विकास कॉलोनी खडख़ड़ी, जोगेंद्र उर्फ योगेंद्र उर्फ बंटी पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी इंद्राबस्ती खडख़ड़ी, रानी पत्नी अतर सिंह निवासी रामगढ़ नई बस्ती खडख़ड़ी, बीना पत्नी सुरेश निवासी कुंजगली खडख़ड़ी, भानुमति पत्नी रमेश निवासी दुर्गानगर खडख़ड़ी, रामपाल पुद्ध धनीराम निवासी वाल्मीकि बस्ती भीमगोड़ा हरिद्वार, आकाश पुत्र धर्मपाल निवासी नई बस्ती रामगढ़ खडख़ड़ी, प्रदीप उर्फ दीपक पुत्र राजाराम निवासी कुंजगली खडख़ड़ी, शीला पत्नी भोला निवासी कुंजगली खडख़ड़ी हरिद्वार पर 110 जी की कार्रवाई की है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि अपराधी किस्म के लोगों पर पुलिस की निगाह रखे हुए है। आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *