Saturday, May 11, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मुंबई एवं चेन्नई सेंट्रल के बीच त्यौहार विशेष गाड़ियां मुंबई

(मुंबई)

मध्य रेल, मुंबई और चेन्नई सेंट्रल के बीच (48 ट्रिप्स ) विशेष ट्रेन चलाएगा। मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है-
०२१६३ त्यौहार विशेष ७ नवंबर से ३० नवंबर (२४ ट्रिप) तक लोकमान्य
तिलक टर्मिनस से प्रतिदिन शाम ६. ४५ बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम ४.२० बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। ०२१६४ त्यौहार विशेष विशेष ८ नवंबर से १ दिसंबर (२४ ट्रिप) तक चेन्नई सेंट्रल से शाम ६.१५ बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम ४ बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
हाल्टरू ठाणे, कल्याण, पुणे, सोलापुर, कलबुरगि, वाडी, यादगीर, सैदापुर, रायचूर, मन्त्रालयम रोड, अडोनी, गुंटकल, गूटी, ताड़िपत्री, सालगुंटाला, कडपा, रजामेटा, रेनिगुंटा आरकोनम और पेरम्बूर (केवल 02163 के लिए)
संरचनारू 1 एसी -2 टीयर, 4 एसी -3 टीयर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सेकंड क्लास सीटिंग। आरक्षणरू 02163 त्यौहार विशेष के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर ५ नवंबर से
कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र और वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईआरसीटी.को.इन पर आरंभ होगा। केवल कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोविड-१९ से संबंधित सभी
मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।
नोटः चेन्नई सेंट्रल- पुरट्ची तलैवर डॉ. एम.जी रामचंद्रन सेंट्रल स्टेशन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *