Saturday, April 27, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देशमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के आए 667 नए मामले, नौ लोगों की मौत

(भोपाल)

मध्य प्रदेश में ‎पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 667 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्र‎मितों की संख्या बढ़कर 1,73,384 हो गयी। वहीं, इस अव‎धि में कोरोना संक्रमण से नौ और व्यक्तियों की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 2,974 हो गयी है। मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया ‎कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जबलपुर, राजगढ़ व विदिशा में दो-दो, तथा भोपाल, खरगोन, होशंगाबाद में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया ‎कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 682 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 483, उज्जैन में 97, सागर में 124, जबलपुर में 206 एवं ग्वालियर में 164 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के 148 नये मामले भोपाल, इंदौर में 61, जबलपुर में 39 एवं ग्वालियर में 28 नये मामले सामने आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,73,384 संक्रमितों में से अब तक 1,62,366 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 8,044 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 912 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *