Monday, May 6, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़देशहिमाचल

बिलासपुर में 216 ग्राम चरस के साथ पकड़ाये दो लोग

(मंडी) ‎

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में पुलिस ने 216 ग्राम चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्य‎‎क्ति राष्ट्रीय बैंक की शाखा में बतौर चपरासी कार्यरत है। बताया गया ‎कि औट थाना पुलिस की टीम थाना के बाहर नाके पर तैनात थी। इसमें हैड कांस्टेबल विरेंद्र कुमार, हैड कांस्टेबल गुलजार और कांस्टेबल दीप चंद शामिल रहे। कुल्लू की तरफ से आई अल्टो कार को रूटीन चैकिंग के लिए रोका गया और इसकी तलाशी ली गई। कार से पुलिस ने 216 ग्राम चरस बरामद की। कार में बिलासपुर जिला के सदर और घुमारवीं उपमंडल के रहने वाले दो लोग सवार थे। पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ औट ललित महंत ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आज दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *