Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सामाजिक संस्थाओं से गरीबों की मदद को आगे आने की अपील

रुडकी – श्री सीमेंट समूह द्वारा क्षेत्र के अकौढ़ा खुर्द और पीपली गांव में गरीब परिवार की दो बेटियों की शादी में सहयोग करते हुए उन्हें रसोई के बर्तन मुहैया कराए गए। समूह के एचआर हेड आलोक मोरोलिया ने सभी सामाजिक संस्थाओं से गरीबों की मदद को आगे आने की अपील भी की। समूह ने लक्सर के अकबरपुर ऊद गांव में श्री सीमेंट समूह की इकाई स्थित है। इकाई द्वारा सीएसआर गतिविधि के तहत अकबरपुर ऊद व आसपास के गांवों में कई तरह के सामाजिक कार्य कराए जाते हैं। रविवार को लक्सर के पीपली गांव निवासी गरीब ओमपाल की बेटी मोनिका और अकौढ़ा खुर्द के मामचंद की बेटी संगीता की शादी थी। समूह की तरफ से दोनों की शादी में रसोईघर में काम आने वाले बर्तनों का पूरा सेट उपलब्ध कराया गया। समूह के एचआर विभाग के सहायक प्रबंधक अश्विनी शर्मा ने कहा कि अच्छा नागरिक वही है, जो अपने घर के साथ ही अपने पड़ोसी की बेहतरी की भी सोच रखता है। इस मौके पर सुधीर कुमार, राजू, पंकज, सुरेंद्र कुमार, जयपाल सिंह, राजेंद्र, कालासिंह, रजनीश सहित काफी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *