Monday, May 20, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

एनसीआर के शहरों में भी बढ़ा प्रदूषण

नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर के कई इलकों में शनिवार को भी वायु की गुणवत्ता श्खतरनाकश् श्रेणी में बने के साथ ही आसमान में धुंध छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे आनंद विहार इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक  459 श्खतरनाकश् श्रेणी में दर्ज किया। आईटीओ, डीएनडी और गाजीपुर क्षेत्र में भी घनी धुंध देखी गई। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट के पास भी वायु गुणवत्ता सूचकांक श्बहुत खराबश् श्रेणी में रहा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कल भी वायु गुणवत्ता श्बेहद खराबश् रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दर्ज करने वाले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक दिल्ली के आसपास के पांच पड़ोसी शहरों की हवा में सबसे प्रमुख प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 भी उच्च स्तर पर बने हुए हैं। सीपीसीबी के समीर ऐप पर शुक्रवार शाम 4 बजे अंकित आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में गत 24 घंटे का औसत एक्यूआई 394 रहा। इसी प्रकार गाजियाबाद में 382, नोएडा में 379, गुरुग्राम में 367, फरीदाबाद में 337 औसत एक्यूआई दर्ज किया गया। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में मुख्य प्रदूषण पीएम 2.5 और पीएम 10 रहे जबकि गाजियाबाद और गुरुग्राम के प्रदूषण में पीएम 2.5 की प्रमुखता रही। दिल्ली के पांच उपग्रह शहरों में से चार में एक-एक वायुगुणवत्ता निगरानी केंद्र है जबकि ग्रेटर नोएडा में दो निगरानी केंद्र है। उल्लेखनीय है कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को श्अच्छाश्, 51 और 100 के बीच श्संतोषजनकश्, 101 और 200 के बीच श्मध्यमश्, 201 और 300 के बीच श्खराबश्, 301 और 400 के बीच श्बेहद खराबश् और 401 से 500 के बीच श्गंभीरश् माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *