Wednesday, May 22, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

टीचरों से पूछताछ के बाद सीबीआई ने पकड़ा बड़ा झूठ

नई दिल्ली

हाथरस के बूलगढ़ी में युवती की गैंगरेप के बाद मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने गांव के प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर को रिकार्ड सहित तलब किया। सुबह दस बजे हेड मास्टर अभिलेख लेकर कैम्प कार्यालय पहुंच गए। सीबीआई ने रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार जेल गये एक आरोपी जिस स्कूल में पढ़ता था। उसमें उसकी दो जन्म तिथि दर्ज है। बताया जाता है कि आरोपी ने कक्षा तीन में स्कूल छोड़ दिया था। दो साल बाद उसने फिर से प्रवेश ले लिया,लेकिन जिस वक्त उसने स्कूल छोड़ा था। उस वक्त दर्ज जन्मतिथि के हिसाब से वह बीस साल दस माह का है और दोबारा उसने जिस जन्म तिथि से प्रवेश पाया था। उस हिसाब से वह 17 साल दस महीने का है। इसे लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। सीबीआई को पन्द्रह दिन से अधिक का समय बीत चुका है। जिले में आने के बाद से सीबीआई दल लगातार जांच में जुटा है। कई-कई बार हर पहलू की जांच हो चुकी है। तमाम बार सीबीआई ने घटना स्थल को देखा है। इस मुकदमे से जुड़े एक एक व्यक्ति से कई कई बार पूछताछ हो चुकी है। जबकि शुरुआत में चर्चा थी कि सीबीआई पन्द्रह दिन के अंदर अपनी जांच पूरी कर लेगी, लेकिन जिस तरह से नये-नये तथ्य सामने आ रहे हैं उससे सीबीआई की जांच बढ़ती जा रही है। पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गैंगरेप और हत्या में जेल भेजा है। उनमें से एक आरोपी की उम्र 18 साल से कम बताई गई है, कुछ दिन पहले सीबीआई को एक आरोपी के घर से हाईस्कूल फेल की मार्कशीट मिली थी। उसके अनुसार आरोपी दिसम्बर महीने में 18 साल का होगा। सीबीआई ने अपनी जांच में यह भी पता किया कि आरोपी गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ा था। इसलिए सीबीआईने हेड मास्टर धर्मवीर सिंह को नोटिस देकर रिकार्ड लेकर तलब कर लिया। बुधवार की सुबह नौ बजे हेड मास्टर सबसे पहले अपने स्कूल आये। उसके बाद वहां से एसआर रजिस्टर लेकर सीधे सीबीआईके कैम्प कार्यालय पहुंच गये। करीब एक घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की। उसके बाद हेड मास्टर सीधी अपनी बीआरसी पहुंच गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *