Wednesday, May 1, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरेंमहाराष्ट्र

मुंबई में आने वाले त्यौहारों के मौके पर बड़े आतंकी हमले का इनपुट

मुंबई

भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में आने वाले त्यौहारों के मौके पर बड़े आतंकी हमले हो सकते हैं। हमले की आशंका के इनपुट खुफिया विभाग ने मुंबई सरकार को दे दी हैं। खुफिया विभाग के पत्र के बाद मुंबई में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरे शहर में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मुंबई पुलिस के आदेश में कहा गया है कि आंतकवादी ड्रोन, रिमोट से चलने वाले माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, एरियल मिसाइल, पैरा ग्लाइडर के जरिए हमला कर सकते हैं। आंतकियों का टारगेट वीवीआईपी या फिर भीड़भाडवाली जगहें हो सकती हैं। कानून व्यवस्था बिगाड़ने के साथ ही सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। पत्र में कहा गया है कि इनपुट को ध्यान में रखकर किसी फी फ्लवाइंग ऑब्जेक्ट को उड़ाने पर बैन लगाया गया है। शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। आदेश में कहा गया है कि अगले 30 दिनों तक यह आदेश लागू रहेगा। इधर मुंबई पुलिस के डीसीपी चैतन्य ने लोगों के लिए अपील जारी की है। उन्होंने अपील में कहा है कि लोगो को आतंकी हमले के आदेश को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। लोग डरें नहीं बस सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *