Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

उत्तराखंड से राज्यसभा सीट के लिए नरेश बंसल का नामांकन

देहरादून

उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल ने नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को चार सेट में नामजमदगी का पर्चा दाखिल किया। प्रदेश में बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष का जिम्मा संभाल रहे बंसल को बीते रोज ही पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मदन कौशिक, अरविंद पांडेय, राज्य मंत्री धन सिंह रावत समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र भरा। 70 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा के विधायकों की संख्या 57 है। इसे देखते हुए पार्टी प्रत्याशी की जीत तय है।
राज्यसभा की यह सीट 25 नवंबर को खाली होने जा रही है। वर्तमान में यह कांग्रेस के पास है और राज बब्बर इसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस सीट के लिए चुनाव की प्रक्रिया 20 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ प्रारंभ हुई। इसे देखते हुए सभी की नजरें भाजपा प्रत्याशी पर टिकी हुई थीं। लंबे इंतजार के बाद भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने बीते रोज अपने प्रत्याशी के रूप में नरेश बंसल के नाम की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *