Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

मध्यस्थता पैनल में शामिल नामों पर आपत्ति

हरिद्वार – विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के केंद्रीय शीर्ष मार्गदर्शक मंडल के सदस्य और पूर्व गृहराज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद और विहिप के राष्ट्रीय योजना प्रमुख राजेंद्र पंकज ने श्री राम जन्म भूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मध्यस्थता पैनल में शामिल नामों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि विहिप जल्द ही विधिक राय लेकर सर्वोच्च न्यायालय में अपनी आपत्ति दर्ज कराएगा। हरिद्वार में मीडिया से बातचीत में दोनों नेताओं ने कहा कि पैनल में शामिल श्रीश्री रविशंकर ने पूर्व में भी अपने स्तर पर अयोध्या मामले में मध्यस्थता करने की कोशिश की थी, जिसे अयोध्या के संत समाज ने खारिज कर दिया था। उन्होंने पैनल में शामिल सेवानिवृत्त जस्टिस खलीफुल्लाह और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पंचू के नामों पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि पैनल में शामिल अन्य लोग इस मसले की गहराई से परिचित नहीं हैं। उनका कहना है कि मध्यस्थता पैनल में सभी पक्षकारों द्वारा सर्व-स्वीकार्य लोगों को शामिल किया जाना चाहिए। जिससे कोई सार्थक परिणाम निकल पाए और अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो। इस दौरान महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास और अयोध्या से आए महंत गौरीशंकर दास भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *